Electric ‘MG Cyberster’ भारत में लॉन्च, बैटरी पर मिल रही लाइफटाइम वारंटी; जानें कीमत और फीचर्स

MG Cyberster : अगर आप भी लक्सरी गाड़ी खरीदने का प्लान बने रहे है तो ये खबर आपके लिए है। JSW MG मोटर इंडिया ने भारतीय मार्किट में देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार ‘MG Cyberster’ को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार की शुरुआती कीमत 74.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बता दें कि, इस कार को कंपनी ने इस साल के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान भी शोकेस किया था, जहां इस कार ने खूब सूर्खियां बटोरी थी.

इन ग्राहकों को 2.5 लाख का मुनाफा

MG मोटर ने MG Cyberster की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी. ऐसे ग्राहक जिन्होंने इस कार को लॉन्च से पहले बुक किया होगा उन्हें ये कार महज 72.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगी. यानी तकरीबन 2.5 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा. कंपनी का दावा है कि, ये दुनिया की सबसे फास्ट एमजी कार है, जिसे एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट अवतार में पेश किया गया है.

कैसी है MG Cyberster?
दो दरवाजों और दो सीट वाली इस कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार को विशेष रूप से एमजी सेलेक्ट प्रीमियम शोरूम के माध्यम से बेचा जाएगा. इस कार का डिज़ाइन 1960 के दशक के एमजी बी रोडस्टर से प्रेरित है. रेट्रो लुक के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस कार के फ्रंट बोनट को स्लोपी बनाया गया है, जो नीचे की तरफ झुकता हुआ दिखता है. इस इलेक्ट्रिक कार में सीजर डोर्स का इस्तेमाल किया गया है. जो बटन दबाते ही खुलते और बंद होते हैं.

इसके फ्रंट में आकर्षक LED लाइटिंग के साथ शार्प डीआरएल और एक शानदार बोनट दिया गया है. जबकि पीछे का हिस्सा इंटिग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार से और भी खूबसूरत दिखता है. 20-इंच के हल्के अलॉय व्हील, पिरेली पी-ज़ीरो टायरों के साथ, बेहतरीन ग्रिप और परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किए गए इस कार में कई एडवांस फीचर्स हैं.

सेंसर से लैस हैं ये सीजर डोर्स

एमजी मोटर का कहना है कि इन दरवाजों को खुलने में 5 सेकंड से भी कम समय लगता है. इन दरवाजों में सेफ्टी सेंसर भी लगाए गए हैं. जिससे यदि इन दरवाजों के आसपास खड़े होने या इनके खुलते या बंद होते वक्त यदि कोई ऑब्जेक्ट बीच में आता है तो ये दरवाजे ऑटोमेटिकली रूक जाते हैं. इससे इनमें हाथ या शरीर के किसी भी अंग के दबने का कोई खतरा नहीं होता है. ऐसा सेफ्टी के लिहाज से किया गया है.

अलग-अलग ड्राइविंग मोड के साथ आने वाली इस कार में कंपनी ने बोस (BOSE) का ऑडियो सिस्टम दिया है. इसके अलावा 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, PM 2.5 एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, डुअल-जोर क्लाइमेट कंट्रोल, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.

MG Cyberster पर सरसरी नज़र

  • 77 kWh की बैटरी
  • 580 किमी रेंज
  • 110 मिमी, इंडस्ट्री की सबसे पतली बैटरी
  • 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड
  • बैटरी पर लाइफटाइम और कार पर 3 साल की वारंटी
  • इलेक्ट्रिक सीजर डोर्स

पावर और परफॉर्मेंस
इस कन्वर्टिबल रोडस्टर इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने डुअल मोटर सेटअप दिया है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 503 एचपी की पावर और 725 (Nm) न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों मोटर में 8-लेयर फ्लैट वायर वाइंडिंग और वॉटरफॉल ऑयल कूलिंग सहित कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

बैटरी क्षमता और ड्राइविंग रेंज
MG Cyberster में कंपनी 77kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. एमजी मोटर का कहना है कि, ये कार महज 3.2 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. जो इसे सबसे फास्टेस्ट एमजी कार बनाती है. इसकी बैटरी केवल 110 मिमी मोटी है, जो इंडस्ट्री में सबसे पहला बैटरी-पैक है. ये बैटरी न केवल वजन में हल्की है बल्कि कार को बेहतर रफ्तार देने में भी मदद करती है.

फीचर्स
हाई-स्ट्रेंथ H-शेप फुल क्रैडल स्ट्रक्चर पर बेस्ड MG Cyberster को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि, ये तेज रफ्तार में रोलओवर को कम करता है. इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), रियल-टाइम ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल फ्रंट और कॉम्बिनेशन साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

लाइफ-टाइम वारंटी
एमजी मोटर इस कार के फर्स्ट ओनरशिप के बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी दे रही है. इसके अलावा कार को लेकर 3 साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर तक की वारंटी दी जा रही है. यानी 3 सालों में यूजर इस कार को चाहे कितने भी किलोमीटर ड्राइव कर ले, यदि वाहन में कोई तकनीकी समस्या आती है तो वो अंडर वारंटी कंसीडर की जाएगी. कंपनी इस कार की डिलीवरी आगामी 10 अगस्त 2025 से शुरू करेगी.

Leave a Comment