Kal Ka Mausam, 27 July 2025: देशभर में मानसून अब पूरे एक्शन में है और 27 जुलाई का दिन कई राज्यों के लिए भारी साबित हो सकता है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कल, रविवार को मध्य भारत, पश्चिमी भारत और पहाड़ी इलाकों में जोरदार बारिश के आसार हैं. कई जगहों पर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
कल पूर्वी राजस्थान में बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. यहां के कई जिलों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है. कोटा, झालावाड़, बूंदी और बारां जैसे इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी दिन भर बादल बरसते रह सकते हैं.
महाराष्ट्र और गुजरात में भी नहीं थमेगा पानी
मध्य महाराष्ट्र के घाट वाले इलाके और कोंकण रीजन में 27 जुलाई को फिर से बादल जमकर बरसेंगे. मौसम विभाग ने बताया है कि कुछ जगहों पर इतनी बारिश हो सकती है कि ट्रैफिक और लोकल ट्रेनों पर भी असर पड़े. गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
दक्षिण भारत में कहां-कहां भीगेंगे लोग?
27 जुलाई को केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. खासकर तटीय और पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं की भी चेतावनी दी है जिनकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है.
उत्तर भारत के पहाड़ों में सावधानी जरूरी
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 27 जुलाई को भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. देहरादून, मसूरी, शिमला और मनाली जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स पर सफर करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पूर्वोत्तर भारत में भी बादल होंगे मेहरबान
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी कल बारिश जारी रहेगी. कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है जिससे भूस्खलन और नदियों के जलस्तर बढ़ने की आशंका है.