Mahindra BE 6 : महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन में Formula E-Prix Track पर अपनी इलेक्ट्रिक SUV को ड्राइव किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने बीते साल दो इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) को लॉन्च किया था, इसमें Mahindra BE 6 और Mahindra XEV 9e मॉडल शामिल हैं. लॉन्च के बाद से ही दोनों ही कार को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. अब Mahindra BE 6 ने एक और कमाल किया है. ये कार भारत की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई है, जो London E-prix circuit पर दौड़ी है. कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी है और एक वीडियो को भी शेयर किया है.
London E-prix सर्किट में जलवा
बता दें कि लंदन में मौजूद London E-prix सर्किट में महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दौड़ता हुआ देखा गया है. महिंद्रा के ऑफिशियल सोशल हैंडल से एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें Mahindra BE 6 लैप्स मारती हुई नजर आ रही है.
Mahindra Electric Origin SUVs ने अपने पोस्ट में लिखा कि और ये देखो! कोई एडिटिंग नहीं, कोई म्यूजिक नहीं, सिर्फ प्योर ड्राइविंग. Mahindra BE6, London E-prix पर ड्राइव करती हुई भारत की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई है.
कितनी दमदार है Mahindra BE 6
इस कार में 2 बैटरी वेरिएंट मिलते हैं. इसमें 59 kWh और 79 kWh का ऑप्शन मिलता है. छोटी बैटरी वाला पैक 227 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा बड़ा बैटरी वाला वेरिएंट 281 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है. इस कार में कई ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं. फास्ट डीसी चार्जर से ये कार 20 मिनट में ही 20-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
इस कार को महिंद्रा के इन हाउस INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसके लिए Volkswagen के साथ साझेदारी की गई थी. रेंज की बात करें तो छोटी बैटरी वेरिएंट से सिंगल चार्ज पर 557 किमी और बड़े बैटरी वेरिएंट से सिंगल चार्ज पर 682 किमी की रेंज मिलती है. ये कार 6.7 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.