VOLVO EX30 EV भारत में कब होगी लॉन्च? सिंगल चार्ज में 407 km की रेंज; जानें फीचर्स और कीमत

VOLVO EX30 Launch Date: यूरोप की वाहन निर्माता कंपनी VOLVO का नाम लग्जरी कार को पेश करने की सूची में शामिल है। बता दें कि अब कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही EV कार EX30 लॉन्च करने की तैयारी में है। अभी कंपनी ने इसकी जानकारी साझा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि यह कार EV सेगमेंट में दमदार लुक के साथ ही किफायती कीमत में लॉन्च की जा सकती है। साथ ही इस कार के पार्ट्स को भारत में ही असेंबल किये जाने की उम्मीद है। आईए विस्तार से जानते है कि इस कार में क्या फीचर और डिजाइन मिलने की उम्मीद है।

Volvo EX30 Features
EX30 EV कार में शानदार डिजाइन के साथ ही हाईटेक फीचर मिलने की संभावना है। बता दें कि कार में 12.3 इंच का Infotainment System, Climate control, फोन चार्जिंगे वायरलैस की सुविधा, air purifier, कार के गेट खोलने के लिए अलर्ट, 360 डिग्री का कैमरा, pilot assist जैसे फीचर को शामिल किया जाएगा।

Volvo EX30 Range
Volvo EX30 कार को ev सेगमेंट में पेश किया जाएगा। बता दें कि इस कार में 69 kWh की बैटरी दी जाएगी और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 407 km की रेंज देने में सक्षम है। वहीं कार को चार्ज करने के लिए 8 घंटे का समय लगेगा। इसी बीच AWD वेरिएंट में बैटरी सिर्फ 315KW की पावर जनरेट करेगी। कंपनी ने दावा करके बताया कि यह कार सिर्फ 3.4 सेकेंड्स में 100 KMPH की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Volvo EX30 Price
Volvo की कारों का नाम लग्जरी कारों की सूची में शामिल रहता है। वहीं कीमत भी लगभग 40-50 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत तक रहती है। बता दें कि EX30 की कीमत की अभी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि यह कार लगभग 50 लाख रुपये की कीमत तक लॉन्च की जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment