E-Scooter : Ather Energy ने भारतीय 2-व्हीलर मार्किट में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. ये स्कूटर Ather 450S का नया वेरिएंट है. इसमें 3.7 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे साथ 161 किमी तक की शानदार रेंज मिल सकती है. हालांकि, असल हालातों में रेंज थोड़ी कम हो सकती है. बेंगलुरु में स्कूटर की कीमत ₹1.46 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है. मार्केट में स्कूटर Ola S1 Air, Bajaj Chetak, TVS iQube और Hero Vida V1 जैसे लंबी रेंज वाले मॉडलों को टक्कर देगा.
जानें कीमत
इस नए वर्जन में Ather की पहचान बने स्पोर्टी डिजाइन को बरकरार रखा गया है. तेज धार वाली बॉडी, पतली LED लाइट्स और मजबूत बिल्ड क्वालिटी मिलती है. कंपनी का कहना है कि बड़ी बैटरी होने के बावजूद स्कूटर का वजन और संतुलन हल्का और फुर्तीला बना हुआ है. दिल्ली में स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹1,48,047, मुंबई में ₹1,48,258 और चेन्नई में ₹1,47,312 है. बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगस्त 2025 से शुरू होगी.
4.5 घंटे में होता है चार्ज
चार्जिंग के लिए Ather का तेजी से बढ़ता Grid नेटवर्क उपलब्ध है, जिसमें देशभर में 3300 से ज्यादा पॉइंट हैं. इसके अलावा, होम चार्जिंग सेटअप से भी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 4.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। लंबी अवधि की चिंता से बचने के लिए Ather Eight70 नाम की वारंटी दी गई है, जो बैटरी पर 8 साल या 80,000 किमी तक की सुरक्षा देती है.
रफ्तार और टॉप स्पीड
450S के 3.7 kWh वर्जन में वही 5.4 kW की मोटर दी गई है, जो 22 Nm टॉर्क देता है, जिससे स्कूटर सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है. इसमें चार राइड मोड्सSmart Eco, Eco, Ride और Sport दिए गए हैं, जिनसे जरूरत के हिसाब से माइलेज या स्पीड को चुना जा सकता है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
इस स्कूटर में फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है. इसमें 7 इंच का DeepView डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कई सेफ्टी फीचर्स जैसे AutoHold, Fall Safe, Emergency Stop Signal और चोरी की चेतावनी शामिल हैं. इसके सॉफ्टवेयर को OTA (Over-the-Air) अपडेट्स के जरिए समय-समय पर अपग्रेड किया जाता है.