Haryana AC Bus: हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के बेड़े में पहली बार 10 एसी बसें शामिल हुई है। उनमें से दो एसी बसों को पानीपत से हरिद्वार के लिये चलाया गया है। पानीपत डिपो के एसएस सतीश वर्मा ने बुधवार को सिवाह नये बस अड्डे से हरिद्वार जाने वाली पहली एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसएस सतीश वर्मा ने बताया कि हरिद्वार के लिये पहली बस सुबह 10.40 पर और दूसरी बस दोपहर बाद एक बजे रवाना की गई।
Haryana AC Bus
उन्होंने बताया कि हरिद्वार के लिए इन दो एसी बसों को पहले अभी 4-5 दिन के लिये ट्रायल के तौर पर चलाया गया है। यदि यात्रियों के हिसाब से ट्रायल सफल रहा तो इन दोनों बसों को हरिद्वार के लिए परमानेंट कर दिया जाएगा। यात्रियों की संख्या व सुविधा अनुसार इन दोनो बसों के टाइम टेबल में भी बदलाव किया जा सकता है। बता दें कि एक साधारण रोडवेज बस में पानीपत से हरिद्वार जाने का किराया 285 रुपये है और एसी बस का किराया 360 रूपये रखा गया है।
हालांकि पहले दिन पानीपत बस अड्डे से हरिद्वार जाने वाली दोनो बसें फुल गई है। वर्मा के अनुसार पानीपत डिपो को मिली 10 एसी बसों में से 2 बसें अब हरिद्वार, दो बसें सिरसा और बाकि 6 बसें दिल्ली बस अड्डे से जम्मू, कटरा, लुधियाना व जालंधर सहित लंबें रूटों पर चल रही है। इस मौके पर डीआई कपूरचंद व इंस्पेक्टर विनोद शर्मा मौजूद रहे। Haryana AC Bus