Haryana News: हरियाणा में विभिन्न डिपो से संचालित होने वाली निजी बसें सरकार को चपत लगा रहीं हैं। दरअसल, डिपो से संचालित होने वाली निजी बसों का संचालन विभिन्न रूट पर हरियाणा रोडवेज बसों से 5 से 10 मिनट पहले ही हो जाता है। ऐसे में रोडवेज की बसों को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पाते हैं। इस प्रकरण में परिवहन मंत्री विज ने जांच के आदेश दिए हैं।
Haryana News
परिवहन मंत्री अनिल विज नेकहा- मेरे संज्ञान में आया है कि निजी बसों के रूटों का निर्धारण ठीक से नहीं हुआ है। इसलिए इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को इन रूटों के समय को लेकर अध्ययन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। परिवहन मंत्री बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। कहा कि का संचालन सरकारी बसों से पहले ही हो जाता है। इससे निजी बसें सवारियों को पहले ही बैठा लेती हैं।
सरकारी बसों में सवारी न होने से आर्थिक नुकसान होता है। मंत्री ने इस संबंध में राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के मामलों की जांच करें और अध्ययन का ब्योरा भी दें।