Electric Scooter: एथर एनर्जी ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल में 3.7 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये है। इस मॉडल के साथ कंपनी का मकसद अपनी एंट्री-लेवल स्कूटर में भी लंबी दूरी तय करने की क्षमता देना है। इससे पहले रिज्या स्कूटर को 3.7 kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया था। आइए आपको नए स्कूटर के बारे में डिटेल में बताते हैं।
ज्यादा रेंज और दमदार परफॉरमेंस
नए 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh की बैटरी हुई है, जिसकी वजह से इसकी रेंज 115 किमी (IDC प्रमाणित) से बढ़कर 161 किमी (IDC प्रमाणित) हो गई है। स्कूटर की परफॉरमेंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें 5.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 22 Nm का टॉर्क देती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। राइडर को अपनी पसंद के मुताबिक चलाने के लिए इसमें स्मार्ट इको, इको, राइड, और स्पोर्ट चार राइड मोड मिलते हैं।
बैटरी वारंटी और डिलीवरी
यह नया एथर 450एस स्कूटर एथर एइट70 वारंटी पैकेज के साथ आता है, जो बैटरी पर 8 साल या 80 हजार किलोमीटर की वारंटी देता है। इसमें कम से कम 70% बैटरी हेल्थ की गारंटी शामिल है। स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। इसे ऑनलाइन या एथर स्टोर पर जाकर बुक कराया जा सकता है। हालांकि, स्कूटर की डिलीवरी अगस्त 2025 से शुरू होगी।
डिजाइन और फीचर्स
बैटरी बड़ी होने के बावजूद इसका डिजाइन स्टैंडर्ड 450S जैसा ही है। इसमें वही शार्प डिजाइन और आगे-पीछे दोनों तरफ 12-इंच के पहिए मिलते हैं। 450S में 7-इंच की एलसीडी स्क्रीन भी मिलती है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिखाती है और एथरस्टैक ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट्स को सपोर्ट करती है। सेफ्टी के लिए स्कूटर में ऑटोहोल्ड, फॉल सेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और एलेक्सा इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। होम चार्जर से बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने में लगभग 4.5 घंटे का समय लगता है।