Samsung ने AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ DSLR कैमरा; जानें कीमत

Samsung लवर्स के लिए एक खास खबर सामने आई है। कंपनी ने अपने सबसे बेहतरीन और प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन खास AI फीचर्स, कैमरा,और टाइटेनियम बॉडी के साथ मिल जाता है। यदि आप भी AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश में है जो परफार्मेंश में भी शानदार हो तो Samsung Galaxy S25 Ultra आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है।

डिस्प्ले और डिजाइन
इस AI स्मार्टफोन में आपको 6.9 इंच की Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन डिस्प्लै मिल जाता है 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और तो और इसमें आपको मजबूत Titanium फ्रेम और Gorilla Armor 2 ग्लास भी देखने को मिलता है साथ ही पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए IP68 सर्टिफाइड होता है।

स्टोरेज, रैम ,और प्रोसेसर
इसमें आपको Snapdragon 8 Elite (3nm) चिपसेट के साथ 12GB रैम 256GB, 512GB और 1TB तक के स्टोरेज के साथ मिल जाता है।

AI कैमरा
अगर आप फोटोग्राफी लवर्स है तो इस AI स्मार्टफोन में आपको 200MP प्राइमरी सेंसर + 50MP अल्ट्रावाइड + 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (5x ज़ूम) + 10MP टेलीफोटो (3x ज़ूम) का रियर कैमरा मिलता है विडिओ कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको 12MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है

बैटरी
अगर आपको भी लम्बे समय तक बैटरी बेकअप AI स्मार्टफोन की तलाश तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ।

उपलब्ध रंग
टाइटेनियम ब्लैक,स्लेटी,सिल्वरब्लू ,व्हिटेसिलवर इन सभी कलर्स में ये AI स्मार्टफोन उपलब्ध है।

AI फीचर्स
ऑडियो इरेज़र,सर्कल टूसर्च,रियल-टाइम ट्रांसलेशन,पर्सनल AI असिस्टेंट जैसे फ़ीचर्स आपको इसमें देखने को मिल जाते है।

जानें कीमत
यह स्मार्टफोन आपको Samsung की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरआती कीमत ₹1,17,999 में मिल जायेगा और ये स्मार्टफोन आपको Flipkart पर भी मिल जायेगा।

Leave a Comment