Maruti Suzuki हैचबैक सेगमेंट में Swift को CNG के साथ भी ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के CNG वेरिएंट को खरीदकर घर लाना हो तो एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI जाएगी। मारुति सुजुकी द्वारा Swift के CNG वेरिएंट को भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 819500 रुपये है।
अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 58 हजार रुपये के रजिस्ट्रेशन के साथ ही करीब 30 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। स्मार्ट कार्ड, एमसीडी चार्ज और फास्टैग के लिए भी 5685 रुपये देने होंगे। जिसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 9.14 लाख रुपये हो जाती है।
Down Payment के बाद EMI कितनी?
बता दें कि अगर Maruti Swift के CNG वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में एक लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 8.14 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 8.14 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 13094 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।
जानें कितनी पड़ेगी महंगी
अगर आप नौ फीसदी की ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 8.14 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 13094 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Maruti Suzuki Swift के CNG वेरिएंट के लिए करीब 2.86 लाख रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 11.99 लाख रुपये हो जाएगी।