Tesla First Charging Station in India : टेस्ला ईवी कार रखने वालों के लिए राहत भरी खबर है। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में शुरू किया है। इस स्टेशन पर दो कैटेगरी के चार्जर लगाए गए हैं, एक 4 हाई-स्पीड V4 DC सुपरचार्जर और दूसरा 4 AC डेस्टिनेशन चार्जर है।
लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अगर आप टेस्ला कार को यहां फुल चार्ज करते हैं, तो कितना खर्च आएगा? क्या ये पेट्रोल की तुलना में किफायती है? इस आर्टिकल में जानिए टेस्ला की चार्जिंग कॉस्ट, चार्जिंग टाइम और EV यूजर्स के लिए यह कितना फायदेमंद है?
जानें टेस्ला चार्जिंग की कीमत?
सुपरचार्जर की चार्जिंग स्पीड तेज है और इसकी कीमत 24 रुपए प्रति यूनिट (kWh) तय की गई है, जबकि डेस्टिनेशन चार्जर थोड़ा धीमा होता है और इसका रेट 14 रुपए प्रति यूनिट है। टेस्ला मॉडल Y की, तो इसमें करीब 82 kWh की बैटरी होती है। यानी अगर आप इसे सुपरचार्जर से पूरी तरह चार्ज करते हैं, तो टोटल खर्च 1,968 रुपए होगा। वहीं अगर आप डेस्टिनेशन चार्जर से चार्जिंग करते हैं तो खर्च 1,148 रुपए तक होगा।
यानी कुल मिलाकर इस कार को फुल चार्ज करने का खर्च 1,150 से 2,000 रुपए तक आ सकता है, जो पेट्रोल या डीजल की तुलना में काफी किफायती है। इतना ही नहीं, टेस्ला ऐप से यूजर चार्जिंग स्लॉट की उपलब्धता, चार्जिंग प्रोग्रेस और पेमेंट डिटेल्स मोबाइल पर ही देख और मैनेज कर सकते हैं। टेस्ला के V4 सुपरचार्जर से सिर्फ 14 मिनट में करीब 300 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है।
जानें भारत में टेस्ला के कितने सुपरचार्जिंग स्टेशन लगेंगे?
टेस्ला भारत में 8 सुपरचार्जिंग स्टेशन खोलने जा रही है। इनमें से 4 मुंबई और 4 दिल्ली में होंगे। हर स्टेशन में 16 सुपरचार्ज या 15 डेस्टिनेशन चार्जर हो सकते हैं। इस तरह कुल चार्जर 252 के आसपास हो सकते हैं। सुपरचार्जर की संख्या 128 होगी। वहीं, डेस्टिनेशन चार्जर 124 हो सकते हैं।
टेस्ला मॉडल Y की भारत में कीमत
मुंबई में टेस्ला मॉडल Y के रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम लगभग ₹59.89 लाख और ऑन-रोड करीब ₹61.96 लाख है। वहीं, लॉन्ग रेंज ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत करीब ₹67.89 लाख और ऑन-रोड ₹69.15 लाख के आसपास होगी। अमेरिकी कीमतों की तुलना में भारत में ये कार 28 से 33 लाख रुपए तक महंगी है।
622 KM की रेंज
यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 622 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें 8 एयरबैग, लेवल-2 ADAS और फास्ट चार्जिंग जैसे कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं।