Elon Musk की कंपनी Tesla की इलेक्ट्रिक गाड़ियां अब दिल्ली से भी खरीद सकेंगे, क्योंकि कंपनी भारत में अपना दूसरा शोरूम 11 अगस्त को यहां खोलने जा रही है। कंपनी के ऑफिशियल इनविटेशन के अनुसार, नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर, एयरोसिटी वर्ल्डमार्क 3 बिल्डिंग में खुलेगा। इससे पहले कंपनी ने 15 जुलाई को भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मेकर मैक्सिटी मॉल में खोला था।
जानें कहां और कितनी जगह में बना शोरूम
नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर 11 अगस्त को दिल्ली स्थित एयरोसिटी के अपस्केल वर्ल्डमार्क 3 कॉम्प्लेक्स में खुलेगा। जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ग्राहकों को सेवाएं देगा। यह भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने का एक प्रमुख केंद्र है। टेस्ला का दूसरा शोरूम 4000 स्क्वायर फीट में बना है, जो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है।
ये इलाका दिल्ली का हाई-एंड बिजनेस और हॉस्पिटैलिटी हब है, जहां लग्जरी होटल्स, बड़ी कंपनियों के ऑफिस और हाई-प्रोफाइल रिटेल स्टोर्स हैं। टेस्ला का ये लोकेशन चुनना साफ दिखाता है कि वो अमीर और टेक-जागरूक ग्राहकों को टारगेट कर रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
सोशल मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एयरोसिटी में शोरूम का निर्माण लास्ट फेज में है। इसका मासिक किराया लगभग 25 लाख रुपये होने की उम्मीद है।शोरूम लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले ही सामने आ चुकी हैं – जो भारत में ब्रांड की प्रीमियम स्थिति को दर्शाती हैं।
टेस्ला वर्तमान में भारतीय बाजार में एक मॉडल – मॉडल Y – 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार ये दो एडिशन में उपलब्ध है। एक रियर-व्हील ड्राइव जिसमें 60 kWh की बैटरी है। WLTP-प्रमाणित रेंज 500 किलोमीटर है।यह लंबी दूरी का रियर-व्हील ड्राइव एडिशन है। जिसमें 75 kWh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 622 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।
इन शहरों में कस्टमर्स को मिलेगी प्राथमिकता
खबरों के अनुसार, मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम के खरीदारों को डिलीवरी में प्राथमिकता दी जाएगी, जहां वाहनों को फ्लैट-बेड ट्रकों पर सीधे ग्राहकों के घरों तक पहुंचाया जाएगा।इसके अलावा कंपनी ने अपनी वेबसाइट को भी अपडेट किया है ताकि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में व्हीकल रजिस्ट्रेशन की परमिशन मिल सके।
इसके साथ ही कई शहरों तक विस्तार हो।टेस्ला ने अपने फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) फीचर को 6 लाख रुपये में एक optional extra के रूप में रखा गया है। लेकिन देश में इस उन्नत क्षमता को बाद में पेश किया जाएगा। टेस्ला की भारतीय वेबसाइट का शुभारंभ मॉडल वाई के लॉन्च के साथ हुआ। जोकि ईवी बुनियादी ढांचे और नीति में चुनौतियों के बावजूद ऑपरेशंस को बढ़ाने के लिए कंपनी की तत्परता दिखाता है।