Vinfast : VinFast ने भारत में 27 जुलाई 2025 को एंट्री कर ली है और भारत में अपना पहला शोरूम गुजरात के सूरत में खोला है। बता दें कि शोरूम में कंपनी की EV SUV वेरिएंट VF 6 और VF 7 पेश किए जाएंगे, जिन्हें पहली बार राइट-हैंड ड्राइव वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि अगस्त के महीने में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है। आईए विस्तार से जानते है कि VF 7 कार में क्या फीचर मिल सकते है।
Vinfast VF 7 Features
वियतनाम की कंपनी भारतीय बाजार में भारत के लोगों और सड़कों के अनुसार को डिजाइन कर रही है। बताया जा रहा है कि इस कार में 15 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्पले, वायरलैस चार्जिंग, Ambient light, पैनोरमिक सनरूफ,360 डिग्री का कैमरा, लेदर सीट्स और क्लाइमेट कंट्रोल को शामिल किया जा सकता है।
VF 7 Battery Packup
इस शानदार कार में कई फीचर शामिल करने के साथ ही दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाने की उम्मीद है। बता दें कि FWD और AWD वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है साथ ही 70KWH की बैटरी मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह कार FWD वेरिएंट में कार 204 HP की पावर और 310 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वहीं AWD वेरिएंट 350 HP की पावर और 500 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Vinfast VF7 India Launch Date
Vinfast कंपनी की भारत में आधिकारिक एंट्री हो गई है और जल्द ही कंपनी की कार भारत की सड़कों पर नजर आ सकती है। बता दें कि अभी कंपनी ने आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि vf7 कार अगस्त के महीने भारत में लॉन्च हो सकती है।
VF 7 कार में शानदार फीचर, बड़ी बैटरी और दमदार लुक के साथ इस को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। वहीं कीमत की बात करें तो यह कार लगभग 25 से 30 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च की जा सकती है। भारतीय बाजार में VF 7 कार का सफर आसान नहीं होगा क्योंकि बाजार में पहले से ही कई शानदार EV कार मौजूद है।